मुंबई में हनुमान चालीसा का पाठ एवं जप को लेकर मामला गर्माता ही जा रहा है दरअसल मुंबई के निर्दलीय विधायक नवनीत राणा उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री(Matoshree) के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ सुबह 9:00 बजे से करने का ऐलान किया था. जिसके बाद बड़ी संख्या में शिवसैनिक नवनीत राणा के घर के पास पहुंच कर हंगामा करने लगे जिससे मामला और भी गर्मा गया, ये हंगामा सांसद नवनीत राणा के खार स्थित आवास पर किया जा रहा है आपको अवगत कराते चलें कि नवनीत राणा के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं,राणा दंपति के इस दृढ़ संकल्प को देखते हुए मुंबई पुलिस ने राणा दंपत्ति को नोटिस भी दिया था नोटिस मिलने के उपरांत भी राणा दंपति हनुमान चालीसा पाठ करने को लेकर अडिग हैं, राणा दंपत्ति के इस फैसले के बाद सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री(Matoshree) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।
आज दोपहर 3:00 बजे नवनीत राणा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करेंगी नवनीत राणा ने कहा कि हम सनातन धर्म में जन्म लिए हैं हमें हिंदू होने का गर्व है उद्धव ठाकरे हमें डरा धमका रहे हैं लेकिन हम उनके धमकियों से डरने वाले नहीं हैं हम अपने धर्म की रक्षा करने में तत्पर रहेंगे, मुंबई के निर्दलीय विधायक तथा नवनीत राणा के पति रवि राणा ने कहा कि अमरावती स्थित हमारे घर पर शिव सैनिकों ने बड़े ही क्रूरता के साथ हंगामा व तोड़फोड़ किया है उस घर में हमारे बच्चे हैं अगर हमारे बच्चों को कुछ होता है उसके सिर्फ और सिर्फ उद्धव ठाकरे जिम्मेदार होंगे ।
Maharashtra | Our aim was fulfilled, though Ravi Rana & I couldn’t reach ‘Matoshree’ (CM Uddhav Thackeray’s residence), Hanuman chalisa that was supposed to be chanted by us was chanted by bhakts outside the CM’s residence: Amravati MP Navneet Rana on Hanuman Chalisa controversy pic.twitter.com/tDdkPZcCw1
— ANI (@ANI) April 23, 2022
नवनीत राणा व उनके निर्दलीय विधायक पति रवि राणा सुबह 9:00 बजे उद्धव ठाकरे के मातोश्री(Matoshree) के समीप हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था लेकिन दोपहर 3:00 बजे तक वह अपने घर से नहीं निकल पाए हैं क्योंकि शिव सैनिक उनके घर के बाहर उपद्रव कर रहे हैं उनको घर से बाहर निकलने ही नहीं दिया जा रहा है ।
रवि राणा ने मीडिया कर्मियों से बताया कि हम मातोश्री(Matoshree) पर जाना चाहते थे लेकिन हमें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है अगर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए उद्धव ठाकरे से परमिशन लेना पड़ेगा तो यह हमारा दुर्भाग्य है, नवनीत राणा ने कहा कि बजरंगबली की ताकत व उनकी अदृश्य शक्ति हमारे साथ है उद्धव ठाकरे एवं उनके उपद्रवी हमारा कुछ भी नहीं कर पाएंगे ।