Nokia के ऑफिशल इनपुट के अनुसार X21 5G को दो स्टोरेज वैरिएंट में लांच किया जाएगा Nokia X21 5G में 6GB RAM+128GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल और एक 8GB RAM+256GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल होगा। Nokia X21 5G फोन में snapdragon 695 SOC प्रोसेसर तथा 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा
Nokia X21 5G सीरीज स्मार्टफ़ोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंस कुछ वेबसाइटों पर लीक हुए हैं,Nokia के हैंडल पर भी NOKIA X21 5G के स्पेसिफिकेशंस आए हैं,तो आज के इस पोस्ट के अन्तर्गत इस फोन के समस्त स्पेसिफिकेशन के बारे में विधिवत बताने जा रहे हैं,नीचे लिखे पोस्ट को विधिवत रीड करें ।
Nokia X21 5G स्मार्टफोन के रेंडर और कुछ स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए हैं। Nokia X21 5G स्मार्टफोन Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में कथित तौर पर 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और रियर में Zeiss ऑप्टिक्स और प्योरव्यू टेक्नोलॉजी के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है,हालांकि इसका टीजर Nokia के हैंडल पर देखने को मिला है,परंतु फोन के लॉन्च होने की तिथि के बारे में कोई जानकारी अभी तक नही मिली है ।
इसे भी पढ़ें ???
Nokia X21 5G में दो वेरिएंट ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें एक 6GB RAM के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल और एक 8GB RAM के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल होगा। वही इस फोन के बैटरी के बारे में बात करें तो प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फोन में 5000mAh की पावर फुल बैटरी दी जा सकती है,वही Nokia X 21 5G स्मार्ट फोन में Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है,लीक हुए टीजर के मुताबिक स्मार्ट फोन का रियर पैनल ब्लैक कलर का दिख रहा है जिसमे टॉप साइड पर बाईं ओर कैमरा लेंस और मिडिल में नोकिया का होलोग्राम है।