यदि आप Royal Enfield Scram 411 को खरीदने के लिए इच्छुक हैं तो इस पोस्ट के साथ सुचारुपूर्वक बने रहें क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम Royal Enfield Scram 411 के फीचर्स,कीमत आदि के बारे में बताएँगे अतः आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
Royal Enfield Scram 411features/रॉयल इनफील्ड में मिलने वाली सुविधाएँ
अगर बात दो पहिया वाहन की हो तो बुलेट का नाम पहले आता है बुलेट अर्थात पॉवर,भारतीय मार्केट में Royal Enfield की यह दमदार बाइक उपलब्ध है जिसका मॉडल Royal Enfield Scram 411 है यह बाइक भारतीय बाज़ार में तीन वेरिएंट और 7 कलर आप्शन में मौजूद है (1)Scram 411-Graphite Blue,Graphite Red, और Graphite Yellow(2)Scram 411- Blazing Black, तथा Skyline Blue (3)Scram 411- White Flame और Silver Spirit आप्शन के साथ आती है .बेहतरीन टार्क पॉवर उत्पन्न करने के लिए इसमें 411CC का दमदार इंजन दिया गया है जो की सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक का एयर कूल्ड इंजन है और यह इंजन 24.31 PS की शक्ति के साथ 6500 rpm की मैक्स पावर जनरेट करता हैं. इस शानदार बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए गए हैं. जैसे की डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, एयर फिल्टर एलिमेंट और इसके अन्य फीचर में हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टर्न सिंगल लैंप, बल्ब टेल लाइट, जैसी बहुत सी सुविधाएँ इसमें दी गयी हैं .
Royal Enfield Scram 411 Ex Showroom Price/एक्स शोरूम कीमत
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को तीन वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है,इसके प्रथम वेरिएंट (Scram 411 Graphite Blue – Graphite Red – Graphite Yellow) की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 2,06,234 लाख रुपया है और इसके द्वितीय वैरिएंट (Scram 411 Blazing Black and Skyline Blue) की एक्स शोरूम कीमत 2,08,257 लाख रूपया है और साथ ही साथ इसके तृतीय वैरिएंट (Scram 411 White Flame and Silver Spirit)की एक्स शोरूम कीमत 2,11,984 लाख रूपया है.
Royal Enfield Scram 411 Mileage/एवरेज
Royal Enfield Scram 411 के एवरेज के बारे में बात करें तो इसका इंजन बहुत ही दमदार है जो की एक 411CC का इंजन है,जिस प्रकार से इसमें इंजन प्रदान किया गया है उस हिसाब से इस बाइक में एवरेज बहुत ही उत्कृष्ट है यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 29.6 किलोमीटर चलने में सक्षम है.
Royal Enfield Scram 411 Suspensions and Brakes/ब्रेक और सस्पेंसन
Royal Enfield Scram 411 के सस्पेंशन और ब्रेक के बारे में बात करें तो इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ लिंकेज के साथ मोनोशॉक, सस्पेंशन दिया गया हैं. बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों पहियों पर डुएल चैनल एब्स की सुविधा के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है.
Dimensions & Chassis/आयाम एवं चेसिस
Royal Enfield Scram 411 के डायमेंशन की बात करें तो इस बाइक का वजन 185 किलोग्राम है इसके ऊंचाई की बात करें तो 795MM तथा ग्राउंड क्लीयरेंस 200MM है, इस बाइक के ओवर आल लेंथ की बात करें तो इसकी कुल लेंथ 2160MM और कुल चौड़ाई 840MM है.
Note
इस Royal Enfield Scram 411 बाइक का दाम एक्स शोरूम के आधार पर बताया गया है आपके क्षेत्र में ऑन रोड प्राइस थोड़ी ज्यादा होगी बेहतर प्राइस की जानकारी हेतु अपने निकटम शोरूम में संपर्क करें.अपने शहर में निकटतम शोरूम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें .
This website is an absolute gem! The content is incredibly well-researched, engaging, and valuable. I particularly enjoyed the [specific section] which provided unique insights I haven’t found elsewhere. Keep up the amazing work!