प्रिय पाठकों यदि आप 15,000 रूपए के बजट में एक अच्छा खासा स्मार्टफोन अपने लिए खरीदना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में 15000 रुपए में मिलने वाले एक बहुत ही अच्छे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो फोन बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाला व लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला होगा, आज के इस पोस्ट में रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन के बारे में विस्तृत में बताने जा रहे हैं तो चलिए बिना कुछ समय गंवाए इस फोन के बारे में विधिवत चर्चा करते हैं ।
Redmi 10 Prime Specification
रेडमी 10 प्राइम स्पेसिफिकेशन
रेडमी 10 प्राइम को 2 वैरिएंट में लांच किया गया है इसका पहला वैरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है एवं इस फोन का दूसरा वैरिएंट 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है रेडमी 10 प्राइम बहुत ही उत्कृष्ट परफॉर्मेंस देने वाला है रेडमी 10 प्राइम के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में Hyper Engine 2.0 के साथ Mediatek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है,जो की गेमिंग के लिए बहुत ही पावरफुल माना जाता है, फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इस फोन में MIUI 12.5 बेज्ड एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है,और इस फोन को एंड्रॉयड 13 के लिए भी लिस्टेड किया गया है. Redmi 10 Prime में 6.5″ का फुल एचडी+super Amoled दिया गया है,जो की Gaming और विडियोज में बहुत ही बायब्रेंट कलर अनुभव देने वाला होगा,Redmi 10 Prime के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 50MP+8MP+2MP+2MP का फोर कैमरा सेटअप दिया गया है, फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसका फ्रंट कैमरा थोड़ा मायूस जरूर करता है क्योंकि आज के लेटेस्ट जनरेशन में सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होना थोड़ा बैड एक्सपीरियंस प्रदान करता है ।
अक्सर फोन खरीदते समय लोग बैटरी पर बहुत ही ध्यान देते हैं की हम जो फोन खरीद रहे हैं उसकी बैटरी कितने घंटे की बैकअप देने वाली होगी क्योंकि किसी भी फोन को चलाने के लिए उसकी बैटरी बहुत ही अहम भूमिका प्रदान करती है तो फिर आपको अवगत करा दें कि इस फोन को खरीदते समय बैटरी की चिंता बिल्कुल ही ना करें क्योंकि कंपनी ने इस फोन में 18watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000MaH के लिथियम आयन बैटरी दिया है जो की एक लंबा बैकअप प्रदान करने वाली है ।
Redmi 10 Prime कीमत
Redmi 10 Prime के कीमत की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है और इस फोन के 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रूपए हैं REDMI 10 Prime फोन को 3 कलर ऑप्शन ब्रिफोस्ट ब्ल्यू, एस्ट्रल व्हाइट, और फैंटम ब्लैक कलर में Amazon से खरीदा जा सकता है ।