जानी मानी स्मार्टफोन व लैपटॉप निर्माता कंपनी ने अपने Huawei Band 9 स्मार्ट बैंड को सफलता पुर्वक लांच कर दिया है इस स्मार्ट बैंड में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ और भी बहुत कुछ फीचर्स दिया है यह फिटनेस बैंड पिछले काफी समय से चर्चा में था यह एक ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) है जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि हमेशा ऑन रहने के बावजूद यह बैटरी को बहुत कम कंज्यूम करता है। यदि आप इस स्मार्ट बैंड को खरीदना चाहते हैं और इसके फीचर्स के विषय में कुछ भी नहीं जानते और आपके लिए ये स्मार्ट बैंड उपयुक्त होगा भी नहीं इसके विषय में विस्तार से बताएँगे,अतः पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को विधिवत पढ़ें.
क्या है Huawei Band 9?
Huawei Band 9 एक स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकर है जो आपके जीवन को और भी सरल और स्वस्थ बनाने में मदद करता है। यह आपके दैनिक गतिविधियों को ट्रैक करने में सहायता प्रदान करता है और साथ ही साथ आपके स्वास्थ्य के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करता है.जैसे कि ह्रदय गति , स्टेप्स ट्रैकर , कैलोरी बर्न, नींद, और स्ट्रेस की जानकारी आदि महत्वपूर्ण पैरामीटर्स को माप कर आपको स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है.
Huawei Band 9 स्पेसिफिकेशन
Huawei Band 9 में कंपनी ने 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है जो ऑलवेज ऑन (AOD)समर्थित डिस्प्ले है,इस फिटनेस बैंड के लिए कंपनी ने दावा किया है की हमेशा चालू रहने के बाद भी यह बैटरी की खपत ना के बराबर या बिलकुल कम करेगा,इसकी डिजाइन आयताकार शेप में है जो की देखने में बहुत ही शानदार दिखता है वहीं इसके थिकनेस की बात करें तो 8.9mm और इसका वजन 14 ग्राम है,जो की एकदम लाइट वेट है, सबसे बड़ी बात यह है की ये डिवाइस 5ATM वॉटर रसिस्टेंस के साथ आता है, जिससे पानी में भीगने का डर नहीं रहेगा .
बैटरी कैपसिटी के मामले में यह 14 दिन का बैकअप देने में सक्षम है। बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने पर में कंपनी ने 10 दिन का बैटरी बैकअप देने का दावा किया है तथा इस डिवाइसको पूर्ण रूप से चार्ज होने में 45 मिनट का समय लगता है.यदि इसके कनेक्टविटी पर नज़र डालें तो यह Bluetooth 5.3 के साथ आता है ये Android 9.0 (Pie)या उससे ऊपर के ओएस संस्करणों के साथ संगत है Android 9.0 से नीचे के संस्करण पर ये काम नहीं करता है.इसके अलावा यह iOS 11 या उससे ऊपर के ओएस संस्करण के साथ संगत है.
Huawei Band 9 price
फ़िलहाल Huawei Band 9 को कंपनी ने चीन में पेश किया है। इसकी कीमत 269 युआन (लगभग 3,000 रुपये) बताई गई है। सेल आज यानी 12 अप्रैल से शुरू होने जा रही है.इसके विषय में और भी जानकारी के लिए Huawei के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें .