यदि आप अपनी गाड़ी को किसी सूनसान जगह पर लेकर जा रहे हैं और अचानक आपकी गाड़ी पंक्चर हो जाए और वहां पर कोई पंक्चर की दुकान भी ना हो तो ऐसे में सोचो आपके ऊपर क्या बीतेगी ? फोर व्हीलर टू व्हीलर चलाना सभी को पसंद होता है परंतु चलते-चलते अचानक गाड़ी पंक्चर हो जाए तो समझो चालक के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है ऐसे में चालक की पहली सोच होती है कि कहीं पंक्चर की दुकान मिल जाए और गाड़ी को रिपेयर करके वह अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़े, समस्या तो तब होती है जब वहां कोई पंक्चर की दुकान ना रहे तो ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए Wellshine Herbo Chemicals नामक एक कंपनी ने Lifa Max नाम का ऐसा लिक्विड बनाया है जो पूर्णतः पंक्चर फ्री है,तो चलिए Lifa Max Puncture free Liquid के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
कैसे काम करता है Lifa Max लिक्विड ?
एक ऐसा लिक्विड होता है जिसको टायर में डालना पड़ता है यह लिक्विड एयर वाल्व के माध्यम से ट्यूर में भरा जाता है, जिससे ट्यूब पंक्चर फ्री हो जाता है, दरअसल यह लिक्विड ट्यूब में जाने के बाद वहां पर संचित रहता है जब कभी टायर में खिले कांटे इत्यादि टायर को पार करते हुए ट्यूब तक पहुंचते हैं,अर्थात ट्यूब को भेदते हैं,उसी समय लिक्विड का प्रवाह उस ट्यूब छिद्र के माध्यम से होता है,जिससे ट्यूब छिद्र लिक्विड से सील हो जाता है,जिससे हवा का लीकेज रुक जाता है,और ट्यूब पंक्चर से बच जाता है,,जिससे बिना रुके बड़े ही आसानी से गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है,1 पैक लिक्विड एक ही वाहन के लिए काम करता है ।
कहां से खरीदें Lifa Max पंक्चर फ्री लिक्विड?
पंचर फ्री लिक्विड को अमेजॉन के माध्यम से खरीदा जा सकता है वैसे तो मार्केट में कई पंक्चर फ्री लिक्विड उपलब्ध हैं परंतु सबसे सस्ता और अच्छा Wellshine Herbo Chemicals का Lifa Max पंक्चर फ्री लिक्विड आता है,Lifa Max पंक्चर फ्री लिक्विड के कई छोटे बड़े पैक। उपलब्ध है,अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीद सकते है,इसके सबसे छोटे पैक 800ml का मूल्य 385 रुपए हैं ।