चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपना Poco F4 gt एडिशन को ग्लोबली लांच कर दिया है इस फोन में बहुत ही दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं,यह फोन Redmi K 50 Gaming Edition का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है, जो कि 2022 में ही चीन में लांच किया गया था POCO F4 GT हार्डकोर गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है, कंपनी ने इस फोन के परफॉर्मेंस पर विशेष ध्यान देते हुए इस फोन को तैया किया है,तो आइए इस फोन के विषय में विस्तृत प्रकाश डालते हैं ।
Poco F4 Gt स्पेसिफिकेशन
Poco F4 Gt में Ram की बात करें तो इसमें LPDDR 5 और और परफॉर्मेंस के लिए SNAPDRAGON 8 GEN 1 SOC प्रोसेसर दिया गया है GAMING लवर्स के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा,इस फोन में 6.67 इंच की FULL HD+super Amoled डिस्प्ले दिया गया है,जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है, यदि इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन लेटेस्ट MIUI 13 पर आधारित एंड्रायड 12 पर काम करता है, इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी लवर्स के लिए F/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है,और रीयर कैमरे की बात करें तो,f/1.9 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 62 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है,चाहे फोन कितना भी एक्सपेंसिव खरीदिए अगर फोन की बैटरी सही नही है तो, उस फोन को खरीदने का कोई भी मतलब नहीं निकलता हम अपने पोस्ट में फोन की बैटरी को अहम प्राथमिकता देते हैं,तो चलिए इस फोन की बैटरी पर फोकस करते है,इस फोन की बैटरी आपको निराश नहीं करने वाली है,POCO F4 GT में 4,700mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गयी है जो की 120 watt की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है,यह फोन 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है ।
Poco F4 Gt, कीमत और उपलब्धता
Poco F4 Gt je कीमत की बात करें तो इसका 8GB/128GB वैरिएंट की कीमत 599 EUR यानी कि भारतीय करेंसी के अनुसार 4,9000 हजार और 12/256 gb वैरिएंट की कीमत 699 EUR यानी कि भारतीय मुद्रा के अनुसार 57,100 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा यह फोन दो वैरिएंट Knight silver cyber Yellow aur Stealth Black तीन कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा ।