World’s Oldest Person dies : विश्व की सबसे वृद्ध महिला केन तनाका का निधन हो गया है केन तनाका दुनिया की सबसे वृद्ध महिला थीं, केन तनाका का जन्म 2 जनवरी 1930 ईस्वी को जापान के दक्षिण पश्चिम में स्थित फुकुओका शहर में हुआ था,केन तनाका का नाम world of Ginies book में दर्ज था,केन तनाका ने 119 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली ।केन तनाका कई दिनों से बीमार चल रही थी, हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था ।
जिस वर्ष में तनाका का जन्म हुआ था उसी वर्ष में ही राइट बंधुओं ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी इसमें केन तनाका का विशेष योगदान रहा था,केन तनाका के इस अपार सफलता पर उन्हें मैरी क्यूरी नामक नोबेल पुरस्कार मिला।
केन तनाका की शादी 100 साल पहले हुई थी,जब उनकी शादी हुई तो उनकी उम्र 19 वर्ष की थी,केन तनाका की शिक्षा उनके फुकुओका शहर में ही हुई थी,केन तनाका बचपन से ही प्रतिभाशाली थीं,उनको बच्चों से बहुत लगाव था,और बच्चों के साथ कैरम बोर्ड खेलना बहुत ही पसंद था,अपनी युवावस्था में तनाका ने नूडल की दुकान और चावल के केक की दुकान सहित कई व्यवसाय चलाए. उन्होंने एक सदी पहले 1922 में हिदेओ तनाका से शादी की, चार बच्चों को जन्म दिया और पांचवें को गोद लिया. तनाका ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक के लिए मशाल रिले में भाग लेने के लिए व्हीलचेयर का उपयोग करने की योजना बनाई थी, लेकिन महामारी ने उनकी यह योजना पूरी नहीं होने दी.केन तनाका की उम्र जब 116वर्ष की थी तब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया की सबसे उम्र दराज महिला के रूप में मान्यता दी,और उनसे पूंछगय की आप अपनी दिनचर्या के बारे में कुछ बताइए,तो तनाका ने बताया की सुबह 6 बजे उठना और दोपहर के समय गणित और सुलेख का अभ्यास करना हमे बहुत पसंद है,गिनीज ने पूछा की आप का पसंदीदा खेल कौन सा है तो,तनका ने बताया की ओथेलो का खेल हमारा सबसे पसंदीदा खेल है ।