Hero Xtreme 125R: यदि आप हीरो के फैन्स हैं और अपने लिए एक स्टाइलिश बाइक खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट के साथ बने रहें क्योंकि आजके इस पोस्ट के अंतर्गत Hero Xtreme 125R के दाम,फीचर्स और इएमआई प्लान के तहत इस बाइक को किस तरह खरीदें इसके विषय में विस्तार से बताने जा रहे हैं अतः पोस्ट को विधिवत पढ़ें.
भारतीय बाज़ार में दोपहिया वाहनों के लिए यदि किसी का दबदबा है तो हीरो का,हीरो पर लोग आंख मूँद कर भरोषा करते हैं और करें भी क्यों ना हीरो इस काबिल है भी,इसी कड़ी में हीरो की एक दमदार Hero Xtreme 125R बाइक है देखने में यह अत्यंत ही सुंदर है,यह बाइक अपने शानदार लुक और बेहतरीन परफॉरमेंस के चलते भारतीय युवाओं को अपना दीवाना बना रही है और लोग इसको बढ़ चढ़ कर खरीद रहे हैं .
Hero Xtreme 125R Engine Details
Hero Xtreme 125R के इंजन की बात करें तो इसमें 4 स्ट्रोक 124.7cc एयर कूल्ड इंजन दिया गया है,यह इंजन 6500 आरपीएम पर 10.5 Nm की टार्क जनरेट करता है वहीँ यह 8250 आरपीएम पर 11.4 एचपी का पॉवर प्रदान करता है,इस बाइक में 5 स्पीड गियर दिया गया है,यदि इस बाइक के फ्यूल टैंक पर प्रकाश डालें तो इसमें 10 लीटर का टैंक दिया गया है,सबसे बड़ी सोच लोगों की यह होती है की बाइक माइलेज कितना देगी?इसी बात को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं और कोई विकल्प नहीं चुन पाते,लेकिन इस बाइक के माइलेज को लेकर तनिक भी चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह बाइक शानदार शक्ति के साथ 66 किलोमीटर तक का शानदार माइलेज भी निकाल कर देती है .
Hero Xtreme 125R Suspension
यदि इस बाइक के सस्पेंशन के बारे में अवगत कराएँ तो इसके फ्रंट में Dia. 37 Conventional Fork टाइप का सस्पेंशन सिस्टम प्रदान किया गया है वहीँ इसके पीछे Hydraulic Shock Absorbers सस्पेंशन दिया गया है जो इस प्राइस रेंज के हिसाब से बहुत ही उत्कृष्ट है.
Hero Xtreme 125R Braeking Details
जरा गौर कीजिये !जब बात एक पॉवरफुल बाइक की हो तो उसमे बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम होना बहुत ही अनिवार्य हो जाता है क्योंकि जिस हिसाब से बाइक की स्पीड होती है उसी छमता का उसमे ब्रेकिंग सिस्टम भी होना चाहिए तभी तो बाइक को कण्ट्रोल किया जा सकेगा,इसी को ध्यान में रखते हुए हीरो ने इस बाइक में आगे की और डिस्क ब्रेक टाइप (CBS) Dia 240mm और डिस्क ब्रेक टाइप (ABS)Dia 276mm का ब्रेक तथा पीछे की तरफ Dia 130mm का ड्रम ब्रेक दिया है.
Hero Xtreme 125R Dimensions & Electricals
इस बाइक की कुल लंबाई की बात करें तो इसकी कुल लंबाई 2009 मिमी और चौड़ाई 793 मिमी है, अगर हम इसके कुल ऊंचाई पर प्रकाश डालें तो यह 1051 मिमी है और सीट की कुल ऊंचाई 794 मिमी है, जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक का कुल वजन 1 क्विंटल 36 किलोग्राम है।
इस अद्भुत बाइक के इलेक्ट्रिकल जोन पर नजर डालें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर आदि के साथ-साथ एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, टर्न सिंगल लैंप बल्ब जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं जो की बाइक को स्टाइलिश लुक देने में अहम् भूमिका निभाते हैं.
Hero Xtreme 125R Price & Emi
अगर इसकी मीठी मीठी विशेषताओं को सुनकर आप इसका दीवाना हो चुके हैं और बजट की थोड़ी समस्या है तो बिलकुल भी बजट को लेकर परेशान मत होइए क्योंकि हीरो ने बहुत ही सस्ती ईएमआई योजना लांच किया है जिसके मदद से 3700 रुपये के डाउन पेमेंट और अगले 36 महीनों के लिए 10% ब्याज दर के साथ में 3,961 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त पर आप इस बाइक को बड़े ही आसानी से खरीद सकते हैं. अपने यहाँ के नजदीकी डीलर की जानकारी यहाँ से प्राप्त करें
Hero Xtreme 125R Full Features
Dimensions☑️ | |
Overall Length | 2009मीमी |
Curb Mas(Self Disc Cast) | 136किलोग्राम |
Fuel Tank Capacity | 10 लीटर |
Trail | 89.2मीमी |
Ground Clearance | 180 मीमी |
Seat Height | 794 मीमी |
Wheelbase | 1319 मीमी |
Overall Height | 1051मीमी |
Overall Width | 793 मीमी |
Engine☑️ | |
Acceleration 0-60kmph | 5.9 Sec (sec) |
Fuel Consumption | 66 Kmpl (WMTC- BS VI) |
Engine Type | Air Cooled 4 Stroke |
Displacement | 124.7(Cm3) |
Max Power (hp/rpm) | 11.4BHP @ 8250 RPM |
Max Torque (Nm/rpm) | 10.5 Nm @6500 RPM |
Fuel System | Fuel Injection |
Breaking System☑️ | |
Front Brake Type | Disc Type (CBS) – Dia 240mm, Disc Type (ABS)-Dia 276mm |
Rear Brake Type (With CBS) | Drum Type- Dia 130 |